18-Sep-2025


देहरादून (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मां नन्दा देवी मंडल कैंट विधानसभा के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्ड 32 से वार्ड 34 में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर में शिव मन्दिर में पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा पाठ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना की साथ ही बच्चों के साथ केक भी काटा गया बच्चों को चाकलेट काफी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वार्ड 32 बल्लूपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की सफाई की और क्षेत्र के स्वच्छता मित्रों को सम्मानित कर मिष्ठान्न वितरित किया और कैंट विधायक सविता कपूर ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मिष्ठान्न वितरित किया। इस अवसर पर विधायक कैंट सविता कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को नई ऊंचाई पर पंहुचा दिया है आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है और हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, महामंत्री विकास बेनवाल, महामंत्री शेखर नौटियाल, शमशेर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 सितम्बर 2025