18-Sep-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। एआरटीओ निखिल शर्मा ने आज रोशनाबाद स्थित कार्यालय परिसर, फिटनेस सेंटर एवं वाहन डीलरशिप का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यालय व्यवस्था को और अधिक अनुशासित व पारदर्शी बनाने हेतु कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए। अनुभाग प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय परिसर में किसी भी प्रकार से अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश न होने पाए। गेट पर तैनात कर्मियों को यह स्पष्ट आदेश दिए गए कि केवल अधिकृत व्यक्ति ही कार्यालय में प्रवेश करे साथ ही उनके द्वारा दी गई इस व्यवस्था की सख़्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए तथा जिम्मेदारी निर्धारित रहे। फि़टनेस सेंटर में पूर्व निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। यह दोहराया गया कि किसी भी स्थिति में अपा= अथवा तकनीकी दृष्टि से अनुपयुक्त वाहन को फि़टनेस प्रमाण प= जारी न किया जाए। सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन डीलरशिप का निरीक्षण के दौरान सभी वाहन डीलरशिप को निर्देश दिए गए कि दर सूची द्धरेट लिस्टऋ स्पष्ट स्थान पर प्रदर्शित की जाए तथा फॉर्म-19 का संधारण नियमानुसार किया जाए। पिछली निरीक्षण रिपोर्ट में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की स्थिति की भी समीक्षा की गई। यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि ट्रेड सर्टिफि़केट के दुरुपयोग अथवा नियमों के उल्लंघन की कोई भी घटना सामने आती है तो उसके विरु) कठोर कार्यवाही की जाएगी। (फोटो-22) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 सितम्बर 2025