:: शासकीय महाविद्यालय राऊ में हिंदी पखवाड़े के तहत हुआ स्वास्थ्य पर संवाद कार्यक्रम :: इंदौर (ईएमएस)। शासकीय महाविद्यालय राऊ में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत एक विशेष परिसंवाद का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजक, डॉ. ए.के. द्विवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सकारात्मक सोच और संतुलित जीवनशैली ही स्वस्थ रहने का असली मंत्र है। डॉ. द्विवेदी ने अपने संबोधन में बताया कि अनियमित दिनचर्या, देर रात तक जागना, मोबाइल का अत्यधिक उपयोग, जंक फूड और तनाव जैसी आदतें शरीर को अंदर से कमजोर कर रही हैं। यही कारण है कि मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अनिद्रा जैसी बीमारियाँ युवाओं में तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों का होम्योपैथी से प्रभावी उपचार संभव है और कई मामलों में सर्जरी से भी बचा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करते हुए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और हानिकारक आदतों से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने शपथ ली कि वे मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहकर समाज कल्याण में योगदान देंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर आयोजित निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को डॉ. द्विवेदी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता हार्डिया ने किया और सह-संयोजक डॉ. सीताराम अनारे ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/18 सितम्बर 2025