राज्य
18-Sep-2025


:: पुलिस और श्रम विभाग की संयुक्त कार्रवाई, एक किशोर श्रमिक भी मुक्त कराया गया :: इंदौर (ईएमएस)। बाल श्रम एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत, इंदौर में विमुक्ति अभियान चलाकर दो बाल श्रमिकों और एक किशोर श्रमिक को मुक्त कराया गया है। यह अभियान राज्य समन्वय एसोसिएशन फॉर वॉलेंटरी एक्शन और संबंधित विभागों द्वारा आयोजित एक प्रदेश स्तरीय पहल का हिस्सा था। इस अभियान के तहत, इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र को चिन्हित किया गया था। श्रम विभाग की निरीक्षक पूर्णिमा चुरिहार, कुलदीप इंगले, महिला बाल विकास विभाग के आशीष गोस्वामी और विशेष पुलिस इकाई के राजकुमार खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारियों की एक टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने विदुर नगर स्थित सुभाष राठौर के ऑटो पार्ट्स एंड सर्विस सेंटर और हवा बंगला स्थित गोलू साहू के गोपाल गैस वेल्डिंग इलेक्ट्रिक एंड सर्विस सेंटर पर छापा मारा। इन स्थानों से 13 वर्ष के दो बाल श्रमिकों और 17 वर्ष के एक किशोर श्रमिक को काम करते हुए पाया गया, जिन्हें तत्काल मुक्त कराया गया। प्रकाश/18 सितम्बर 2025