राज्य
18-Sep-2025
...


:: लखपति दीदी योजना को साकार करने का संकल्प, 30 गांवों की महिलाओं ने लिया भाग :: इंदौर (ईएमएस)। सेवा संकल्प अभियान के तहत ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित आस्था संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में 30 गांवों से आए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं (दीदियों) ने भाग लिया। सभा की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा और एक प्रेरणा गीत के साथ हुई। बैठक में संगठन के नए अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का स्वागत किया गया। एजेंडे के अनुसार, सदस्यों ने वित्तीय लेन-देन, ऑडिट रिपोर्ट, और लखपति दीदी योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री की लखपति दीदी योजना को साकार करना था। सभी समूह सदस्यों ने मिलकर अपनी और अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक आजीविका गतिविधियां करने का संकल्प लिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुछ सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। सभा में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों और शपथ का भी आयोजन किया गया, जो सेवा संकल्प अभियान का हिस्सा है। इस बैठक में स्थानीय और जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिला कार्यालय से आए जिला प्रबंधक ने सीसीएल और बीमा जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आस्था संकुल स्तरीय संगठन की नोडल श्रीमती प्रियंका आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/18 सितम्बर 2025