राज्य
18-Sep-2025
...


:: आजीविका मिशन की पहल : 27 महिलाओं को मिला बैंकिंग का प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री की लखपति दीदी योजना को मिला बढ़ावा :: इंदौर (ईएमएस)। सेवा सप्ताह अभियान के तहत, इंदौर जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन ने एक नई पहल की है। कलेक्टर शिवम वर्मा और जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में, ग्रामीण क्षेत्रों की 27 महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को बैंक सखी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (R-SETI) में 10 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और उनके गाँवों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के बाद, सभी प्रतिभागियों ने इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIBF) की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, ये महिलाएं अब विभिन्न बैंकों के कियोस्क सेंटर चलाने के लिए पात्र हो गई हैं। इससे न केवल उनकी और उनके परिवार की आय बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं भी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। यह पहल प्रधानमंत्री की लखपति दीदी योजना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रकाश/18 सितम्बर 2025