वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर हैं, जहां उनका और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का विंडसर कैसल में शाही स्वागत हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज में शामिल हुए। इस दौरान मेलानिया ट्रंप ने गुलाबी बेल्ट के साथ एक बोल्ड ऑफ शोल्डर कैरोलिना हरेरा येलो गाउन पहना था। लेकिन 55 वर्षीय फर्स्ट लेडी की ड्रेस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग खुलकर इसके चटख रंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, मुझे माफ कीजिए, लेकिन मुझे मेलानिया की पीली ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं है। एक अन्य ने कहा, यह बहुत अजीब है। मैं बस कह रहा हूं। एक दूसरे यूजर ने पोस्ट में कहा, मुझे यह ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह अच्छी लग रही हैं। हरा रंग ज्यादा अच्छा होता। मेलानिया की ड्रेस को एक यूजर ने घटिया ही बता दिया। यूजर ने लिखा, यह ड्रेस बहुत घटिया है। माफ कीजिए, मैंने मेलानिया को इससे पहले कभी कोई घटिया फैशन नहीं करते देखा, लेकिन यह वही है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, क्या मेलानिया कलर ब्लाइंड हो गई हैं। पीली ड्रेस, गुलाबी बेज बेल्ट, पन्ने जैसे झुमके? जहां ज्यादातर लोग मेलानिया की ड्रेस से खुश नहीं थे, वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें स्टेट डिनर के दौरान पहनी गई मेलानिया की ड्रेस बहुत पसंद आई। एक व्यक्ति ने कहा, पहले मुझे यकीन नहीं था, लेकिन जब मैंने इसे पूरी तरह से देखा, मुझे यह बहुत पसंद आई। यह लुक मॉडर्न और फ्रेश है। मैं चटख पीले रंग का कभी फैन नहीं रहा, लेकिन मेलानिया कुछ भी पहन सकती हैं। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और वोग मैगजीन की सहयोगी मैरियन क्वेई ने बीबीसी को बताया कि चेहरे को छिपाने वाली चौड़े किनारे वाली टोपी इस बात की ओर इशारा करती है कि वह चाहती हैं कि यहां रहते हुए सबकी नजरें उनके पति और उनके एजेंडे पर रहें। उन्होंने बताया कि उनके हेडगियर का बैंगनी रंग राष्ट्रपति की टाई से मेल खाता था, जो इस राजकीय यात्रा के दौरान उनके पति के एजेंडे के प्रति उनके समर्थन का संकेत था। आशीष/ईएमएस 19 सितंबर 2025