वाशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो बार हादसे का शिकार होते होते बचे हैं। पहले अमेरिका से ब्रिटेन जाने के दौरान उनके प्लेन एयरफोर्स वन के पास एक पैसेंजर प्लेन पहुंच गया था। इस घटना के कारण पैसेंजर प्लेन को जोरदार डांट पड़ी थी। वहीं अब खबर आ रही है कि लंदन में भी उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। लंदन में गुरुवार को उस वक्त हलचल मच गई जब ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को लेकर जा रहा मरीन वन हेलीकॉप्टर अचानक तकनीकी खराबी की वजह से लूटन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर हो गया। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर चेकर्स से स्टैंस्टेड एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। चेकर्स में ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। वापसी के दौरान बीच रास्ते में ‘हाइड्रॉलिक इश्यू’ आने पर पायलटों ने सतर्कता बरतते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लूटन एयरपोर्ट पर उतार दिया। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बयान जारी कर कहा, ‘यह केवल सतर्कता के तौर पर लिया गया फैसला था। राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी सुरक्षित थे और उन्हें तुरंत सपोर्ट हेलीकॉप्टर में शिफ्ट कर दिया गया।’ इसके बाद ट्रंप दंपति समय से करीब 20 मिनट देर से स्टैंस्टेड पहुंचे और फिर एयरफोर्स वन विमान से अमेरिका लौट गए। यह घटना उस वक्त हुई जब डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन में अपने ऐतिहासिक दूसरे स्टेट विजिट पर थे। इस दौरे में उन्होंने किंग चार्ल्स III के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के बीच ‘स्पेशल रिलेशनशिप’ की तारीफ की। एयरपोर्ट पर मौजूद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रनवे पर इमरजेंसी वाहनों और हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती थी। वहीं, मरीन वन और मरीन टू दोनों हेलीकॉप्टर रनवे से थोड़ी दूरी पर खड़े दिखाई दिए। वीरेंद्र/ईएमएस/19सितंबर2025