राज्य
19-Sep-2025
...


पूर्व कांग्रेस विधायक ने पहुंचाया अस्पताल, हालत खतरे से बाहर इन्दौर (ईएमएस) एक सनसनीखेज गोलीकांड में इन्दौर के राजेन्द्रनगर थाने पर तैनात आरक्षक प्रमोद त्यागी की चार बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने से पहले उन्होंने आरक्षक प्रमोद त्यागी को रोक उनका बैग लूटने का प्रयास किया जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और उनका मोबाइल बैग में रखे 30 हजार रूपये छीन मौके से फरार हो गये। घटना मुरैना जिले के पनिहार थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर रात लगभग 9.30 बजे की है। आरक्षक प्रमोद त्यागी मुरैना जिले के जौरा गांव में अपने बीमार पिता को देखने जा रहे। तभी पीछे से आएं चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। फायर में आरक्षक के हाथ में छर्रे लगे जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये और बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये। और घायल आरक्षक सड़क पर लोगों को हाथ देकर मदद की गुहार करने लगे इस दौरान वहां से मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीटू सिकरवार का गुजरना हुआ उन्होंने सड़क पर घायल पड़े आरक्षक को मदद मांगते देख अपनी गाड़ी को रोका और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर तत्काल सूचना दे नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में ट्रीटमेंट के लिए लेकर पहुंचे जहां प्रारंभिक उपचार पश्चात आरक्षक प्रमोद त्यागी को जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल पेट्रोल पंप और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 19 सितंबर 2025