ट्रेंडिंग
20-Sep-2025
...


जम्मू,(ईएमएस)। सुरक्षा बलों की बहादुरी और चौकसी के चलते आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुबह-सुबह आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का कम से कम एक जवान शहीद हो गया। वहीं सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। इसके अलावा किश्तवाड़ में शुक्रवार शाम हुई मुठभेड़ में भी कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया गाय है। माना जा रहा है कि उधमपुर में फंसे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं। जम्मू आईजीपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बताया कि एसओजी, पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। वहीं किश्तवाड़ में भी सर्च ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ही खुफिया एजेंसियों ने किश्तवाड़ में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी दी थी। कई घंटे तक तलाशी के बाद 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और पुलिस ने मिलकर अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकियों ने भी गोलीबारी की। ऐसे में एक सेना का जवान जख्मी हो गया। सेना का कहना है कि किश्तवाड़ में अब भी रह-रहकर गोलीबारी हो रही है। बता दें कि जून में उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में ही हैदर नाम के जैश के एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था। वह इस इलाके में चार साल से ऐक्टिव था। किश्तवाड़ में आतंकवादी विरोधी अभियान,पुंछ में हथियार बरामद जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहा, जबकि पुंछ जिले में संयुक्त बलों ने एक अन्य अभियान में युद्ध के सामान जैसे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। नागराटो स्थित भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, आतंकवादियों से मुठभेड़। किश्तवाड़ के इलाके में इंटेलिजेंस के आधार पर किए गए ऑपरेशन में व्हाइट नाइट कॉर्प्स की सतर्क टुकड़ियों ने शुक्रवार को रात 8 बजे के करीब आतंकवादियों से संपर्क किया। गोलीबारी हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी है। पूंछ जिले में एक अन्य संयुक्त अभियान में युद्ध के सामान जैसे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा, संयुक्त ऑपरेशन। युद्ध सामग्री बरामद। इंटेलिजेंस के आधार पर जेकेपी के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में एक हथियार (एके सीरीज), चार एके मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की। सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर में संयुक्त सेनाएं आतंकवादियों, उनके सहयोगियों और समर्थक तत्वों के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर अभियान चला रही हैं। ड्रग स्मगलिंग और ड्रग्स बेचने वाले भी संयुक्त सुरक्षा बलों के रडार पर हैं, क्योंकि खुफिया एजेंसियों का मानना ​​है कि ड्रग स्मगलिंग और हवाला मनी रैकेट से इकट्ठा किया गया पैसा अंततः केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को फंडिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सीआईके ने 8 ठिकानों पर दबिश दी जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में घाटी में कई जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के तहत काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) घाटी में आठ जगहों पर तलाशी ले रही है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापे मारे जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया, यह छापेमारी प्राथमिकी संख्या 3/2023 से जुड़े मामले में सक्षम अदालत से वारंट मिलने के बाद की जा रही है। ये तलाशी एक सक्षम अदालत से प्राप्त वारंट के तहत की गईं। वीरेंद्र/ईएमएस/20सितंबर2025