* ‘टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड एनेस्थीसिया केयर’ की थीम के साथ तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद में इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के वार्षिक सम्मेलन ‘आईएसएसीओएन गुजरात 2025’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार अंतिम छोर के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड नागरिकों के लिए वरदान बन गया है। इस योजना से नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, जिससे नागरिक का जीवन सुखमय हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी से जान बचाने का जो काम हो रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए तथा राज्य के नागरिकों को उसका लाभ किस प्रकार पहुंचाया जा सकता है, इस संबंध में डॉक्टरों से प्राप्त सुझावों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में तकनीक आधारित एनेस्थीसिया देखभाल की थीम के अंतर्गत अत्याधानुक मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयल टाइम एनेस्थीसिया की निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ऑटोमेशन, ऑपरेशन के दौरान जटिलताओं का एआई आधारित पूर्वानुमान और पेशेंट सेफ्टी के लिए नई तकनीक सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा और गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस अवसर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉ. अनिल नायक, इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (आईएसए) गुजरात राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. दीपक मिस्त्री और डॉ. अतुल गांधी सहित चिकित्सा जगत के कई विशेषज्ञ और डॉक्टर मौजूद रहे। सतीश/20 सितंबर