🔹स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के तहत रथ करेगा शहरभर में भ्रमण: 🔹हर वार्ड, रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्रों में फैलाई जाएगी जागरूकता: 🔹रजत जयंती महोत्सव से जुड़ा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, जनप्रतिनिधि और निगम अधिकारी,कर्मचारी कार्यक्रम में रहे शामिल: 🔹 शहर में स्वच्छता रथ का शुभारंभ,महापौर अलका बाघमार ने दी हरी झंडी, रथ करेगा शहरभर में जनजागरूकता दुर्ग (ईएमएस)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ एवं रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम परिसर से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एनआईसी देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार,नीलेश अग्रवाल, पार्षद लोकेश्वरी ठाकुर, सावित्री दमाहे,रंजीता पाटिल के अलावा जनप्रतिनिधि, निगम कार्यपालन अधिकारी दिनेश नेताम,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,राहुल,कुणाल सहित स्वास्थ्य विभाग अमला कर्मचारी मौजूद रहे। 🔹हर वार्ड में देगा स्वच्छता का संदेश स्वच्छता रथ संपूर्ण पखवाड़े के दौरान नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों, रहवासी इलाकों, व्यावसायिक क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण करेगा। इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता के महत्व और साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जाएगा। 🔹 जनभागीदारी पर जोर महापौर ने कहा कि केवल निगम के प्रयासों से नहीं बल्कि नागरिकों की भागीदारी से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। रथ के माध्यम से लोगों को गीला-सूखा कचरा पृथक करने, कचरा पात्र का उपयोग करने और गंदगी न फैलाने का संदेश दिया जाएगा। 🔹 रजत जयंती महोत्सव से जुड़ा अभियान स्वच्छता रथ का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती महोत्सव श्रृंखला और ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि शहर की छवि को भी निखारने में मदद मिलेगी। 🔹 अधिकारियों और कर्मचारियों की सहभागिता कार्यक्रम के दौरान निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शहरवासियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में योगदान दें।जन संपर्क/राजू बक्शी ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 20 सितंबर 2025