देहरादून (ईएमएस)। प्रदेश सरकार में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री विनय रूहेला और मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने आपदा पीड़ितों के हमदर्द बनते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों का हाल चाल जाना और आपदा पीड़ितों को राहत सामग्रियों को वितरित कर उनका दर्द बांटा। यहां दून में बीते दिनों आई प्राकृतिक आपदा ने कई घरों की गृहस्थी उजाड़ दी है और सहस्त्रधारा, मालदेवता, मसूरी क्षेत्र और आसपास के कई इलाकों में नदियों के जल प्रवाह में हुए जानमाल के नुकसान ने ऐसा दर्द दिया है जिसको बांटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले दिन से ही लोगों के बीच पहुंचे और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए थे। इस अवसर पर दर्जाधारी राज्यमंत्री विनय रूहेला ने पीड़ितों को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूरा जिला प्रशासन दिन रात आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जुटी हुई है और प्रदेश में आयी दैवीय आपदा ने जहां लगातार अलग अलग जिलों में बारिश और बादल फटने से जन-धन को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इन क्षेत्रों का दौरा कर खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं और जिसकी वजह पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है और राहत कार्यों में तेजी से सफलता मिल रही है। भाजपा स्टेट मीडिया पैनलिस्ट और ट्री वुमन लक्ष्मी अग्रवाल ने आपदा पीड़ितों को दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री से भरे पैकेटों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि दस किलो आटा, सूखी सब्जियां, खाद्य तेल, साबुन, मसाले और अन्य जरूरी राहत सामग्री शामिल थी प्रदान की गई। इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल ने आपदा पीड़ितों का हौसला बढ़ाया और उनको हर प्रकार से मदद का भरोसा दिया और लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्र में आकर राहत सामग्री बांटने की बात कही। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 सितम्बर 2025