राज्य
20-Sep-2025


देहरादून (ईएमएस)। नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और प्रमुख महासचिव आरिफ हुसैन वारसी ने एक संयुक्त रूप से दून प्रशासन से मांग की है कि वह देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर की घड़ियों की मरम्मत कराके टाइम को एक जैसा और सही करें जिससे कि लोगों को टाइम देखने में परेशानी न हो और इसका सही संदेश जनता के बीच जाए। उन्होंने कहा कि घंटाघर की देखरेख व मरम्मत काफी दिनों से चल रही है और काफी पैसा भी इस पर लगा है लेकिन समिति बार-बार इस बात की ओर इशारा कर रही है कि घंटाघर या कोई भी घड़ी टाइम देखने के लिए होती है अगर उसमें टाइम सही नहीं है तो उसका मैसेज सही नहीं जाता है और लोगों को सही टाइम का पता नहीं चलता घंटाघर में काफी दिनों से उसकी सुइयां उसकी घड़ियां सही टाइम सही समय नहीं बता रही कभी वह बंद होती है। उन्होंने कहा कि कभी समय आगे पीछे होता हैं और घड़ियों का टाइम सही नहीं होता अलग-अलग टाइम होता है और दून उत्तराखंड प्रदेश की अस्थाई राजधानी है यहां सभी जगह से पर्यटक घूमने आते हैं और घंटाघर भी जरूर देखते हैं वह जब इस घड़ी को देखेंगे या देखते हैं तो गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि दून का नगर निगम या जिला प्रशासन इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है और जल्द ही घंटाघर की घड़ियों की मरम्मत कराके टाइम को एक जैसा और सही करें जिससे कि लोगों को टाइम देखने में परेशानी ना हो और इसका सही संदेश जनता के बीच जाए। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 सितम्बर 2025