राज्य
20-Sep-2025


प्रदेश भर से आए प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग कर उपयोगिता एवं नवीन शैक्षणिक पद्धतियों और कौशल विकास संबंधी जानकारियां हासिल की देहरादून (ईएमएस)। समग्र शिक्षा के अंर्तगत आयेजित व्यावसायिक प्रशिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गया। इस शिविर में प्रदेश भर से आए प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग कर व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता एवं नवीन शैक्षणिक पद्धतियों और कौशल विकास संबंधी जानकारियां हासिल की। इस अवसर पर समापन समारोह में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड कुलदीप गैरोला मुख्य अतिथि एव उप राज्य परियोजना निदेशक प्रधुमन सिंह रावत समग्र शिक्षा उत्तराखंड, गौरव नौटियाल राज्य समन्वयक समग्र शिक्षा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर कुलदीप गैरोला ने प्रतिभागी प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर व्यावसायिक शिक्षा को सशक्त बनाने का उचित मंच है। उन्होंने कहा कि और एक ही मंच पर सभी प्रशिक्षकों की आपसी वार्तालाप से भी प्रशिक्षकों की अपनी संमस्याओं का समाधान करने का अवसर मिलता है और प्रशिक्षकों को नवीन तकनीक एवं व्यवहारिक ज्ञान का लाभ प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान जिन प्रशिक्षकों ने उत्कृष्ट योगदान दिया उन सभी प्रशिक्षकों को सम्मान पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षकों से फीड बैंक भी लिया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस कार्य की सराहना की और उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि जो भी ज्ञान इस प्रशिक्षण शिविर से अर्जित किया है इससे हम अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूर्णरूप से लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 सितम्बर 2025