ज़रा हटके
22-Sep-2025
...


तिरुपति,(ईएमएस)। आंध्र प्रदेश को तिरुपति जिले के थोट्टंबेडु मंडल के चिय्यावरम गांव में एक घटना ने लोगों को विचलित कर दिया लोग इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। यहां एक शख्स को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उस शख्स को गुस्सा आ गया और गुस्से में उसने सांप का सिर ही काट दिया और उसे अपने साथ अपने घर ले गया और पूरी रात उस मरे हुए सांप के साथ सोया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जब वेंकटेश नामक एक शख्स नशे में धुत अपने घर लौट रहा था। तभी उसे करैत सांप ने काट लिया। गुस्से और शराब के नशे में वेंकटेश ने सांप को पकड़ लिया और उसका सिर काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई। इसके बाद वेंकटेश उस मरे हुए सांप को अपने घर ले गया और उसे बिस्तर के पास रख दिया और रातभर उसके साथ ही सो गया। वहीं, शुक्रवार की सुबह जब वेंकटेश उठा, तो उसके शरीर में जहर फैल चुका था। इस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर है और वह इस समय जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया और कई लोगों ने इसे भयावह और अविश्वसनीय बताया है। सिराज/ईएमएस 22सितंबर25