मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर त्योहारों के आगमन की खुशी जताई। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में शिल्पा अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। कभी हल्की मुस्कान बिखेरते हुए तो कभी गोल घूमते हुए उनका हर अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “इस त्योहार के मौसम के लिए एक रंग काफी नहीं है।” उनके इस पोस्ट से साफ है कि वह नवरात्रि और गरबा के रंगों में डूब चुकी हैं। लुक की बात करें तो शिल्पा ने मल्टीकलर घाघरा-चोली पहना है, जिसमें पीला, हरा, लाल और नीला रंग शामिल हैं। इस पारंपरिक आउटफिट पर सुनहरी जरी का वर्क किया गया है। वहीं, उनकी चोली पर बारीक कढ़ाई उनके स्लिम फिगर को और उभार रही है। बालों को उन्होंने हाफ चोटी में बांधा है, जिसमें रंग-बिरंगे रिबन झूलते नजर आ रहे हैं। चेहरे पर मिनिमल मेकअप उनके नैचुरल ग्लो को और निखार रहा है। शिल्पा ने इस वीडियो के साथ गुजराती गाना ‘रमति आवे’ जोड़ा है, जो नवरात्रि से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह गाना एल्बम ‘डाकला-2’ का हिस्सा है और गरबा के दौरान बजाए जाने वाले लोकप्रिय ट्रैक में से एक है। वीडियो देखकर फैंस को भी गरबा की याद आ गई। पोस्ट के सामने आते ही लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “कभी नवरात्रि खेलने आओ वडोदरा।” वहीं दूसरे ने लिखा, “गरबा क्वीन।” एक अन्य फैन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “मैम, आप बहुत सुंदर लग रही हो।” वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी। सुदामा/ईएमएस 24 सितंबर 2025