मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने टीवी इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर खुलकर अपनी राय रखी। एक्ट्रेस का मानना है कि लंबे समय तक शूटिंग करने से कलाकारों की सेहत, नींद और परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है। नायरा का मानना है कि कलाकार तभी अच्छा काम कर सकते हैं जब वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हों। इसी कारण हफ्ते में एक दिन की छुट्टी या कम से कम आधे दिन का ब्रेक मिलना जरूरी है, ताकि वे अपने परिवार और निजी जीवन के लिए समय निकाल सकें। एक बातचीत में नायरा ने कहा कि बिना आराम किए कोई भी कलाकार अपने किरदार को पूरी ऊर्जा और भावनाओं के साथ नहीं निभा सकता। उन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में 15-15 घंटे की शूटिंग आम हो चुकी है, जो बेहद थकाने वाली होती है। उन्होंने साफ कहा कि जब भी वह कोई नया शो साइन करती हैं, तो यह शर्त रखती हैं कि उन्हें हफ्ते में कम से कम एक दिन की छुट्टी जरूर मिले। उनके अनुसार, काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन होना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर कलाकारों को खुद के लिए समय नहीं मिलेगा, तो इसका असर उनके काम और स्वास्थ्य दोनों पर पड़ेगा। जब नायरा से पूछा गया कि क्या वह इस समय कोई टीवी शो करना चाहेंगी, तो उन्होंने हां में जवाब दिया लेकिन साफ कर दिया कि वह अब सिर्फ अपनी शर्तों पर ही शो करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर रोल दमदार हो, शूटिंग की जगह नजदीक हो जैसे फिल्म सिटी, डायरेक्टर अच्छा हो, चैनल भरोसेमंद हो और मेहनताना भी संतोषजनक हो, तभी वह टीवी शो करने के लिए तैयार होंगी। अपने करियर को लेकर नायरा ने कहा कि वह खुद को लकी मानती हैं क्योंकि उन्हें कभी किसी एक छवि में बांधा नहीं गया। अक्सर इंडस्ट्री में एक्टर्स को टाइपकास्ट कर दिया जाता है, लेकिन उन्होंने टीवी, साउथ इंडियन फिल्म्स और वेब सीरीज तीनों में काम किया है। इसी वजह से उन्हें कभी सिर्फ टीवी या सिर्फ साउथ की एक्ट्रेस नहीं कहा गया। उन्होंने हर मीडियम में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है। नायरा का मानना है कि आज के समय में हर प्लेटफॉर्म की अपनी खास ऑडियंस है। वह कहती हैं कि उन्हें एक्टिंग से गहरा लगाव है और वह हर उस काम को करना चाहती हैं जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर चुनौती दे। सुदामा/ईएमएस 24 सितंबर 2025