मनोरंजन
24-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। फिल्ममेकर्स ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फिल्म कल्कि 2 से बाहर कर दिया है। फिल्ममेकर्स का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को निभाने के लिए कमिटमेंट और डेडिकेशन की जरूरत थी, जो दीपिका फिलहाल नहीं दे पा रहीं। हालांकि माना जा रहा है कि मां बनने के बाद दीपिका की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। वहीं, डायरेक्टर्स इस बदलाव को स्वीकार करने के मूड में नजर नहीं आ रहे। गौरतलब है कि इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा ने भी दीपिका को अपनी फिल्म स्पिरिट से बाहर करने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका शूटिंग में सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट चाहती थीं, ताकि वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रख सकें। हालांकि, डायरेक्टर उनकी यह शर्त मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने अभिनेत्री को फिल्म से बाहर कर दिया। अब कल्कि 2 के मेकर्स ने भी दीपिका से किनारा कर लिया है। इन विवादों के बीच दीपिका की पुरानी को-स्टार डायना पेंटी उनके समर्थन में सामने आई हैं। एक कार्यक्रम के दौरान डायना ने दीपिका पादुकोण को लेकर अपने अनुभव साझा किए और उनकी जमकर तारीफ की। साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल में डायना ने दीपिका और सैफ अली खान के साथ डेब्यू किया था। डायना ने याद करते हुए कहा, “वो सच में मेरी पहली फिल्म में सबसे अच्छी को-स्टार थीं। दीपिका और सैफ दोनों मेरे सहारे थे जब मुझे कुछ भी पता नहीं था। मैं अपनी जिंदगी में पहली बार फिल्म सेट पर थी और अपने शुरुआती सीन कर रही थी। मेरे ज्यादातर सीन दीपिका के साथ थे और मैंने हमेशा देखा कि वह बेहद मेहनती और समर्पित हैं।” डायना ने दीपिका की प्रोफेशनलिज़्म और डेडिकेशन को सराहते हुए कहा, “वो हर चीज में 10 हैं। पूरी 10 में से 10। वो बेहद डिसिप्लिन्ड और मेहनती हैं। मुझे लगता है कि यह गुण उनकी परवरिश और उनके परिवार से आता है। आखिरकार, वो एक खिलाड़ी की बेटी हैं।” डायना की नज़र में दीपिका न केवल एक बेहतरीन को-स्टार रही हैं बल्कि इंडस्ट्री की सबसे मेहनती और समर्पित एक्ट्रेस भी हैं।डायना पेंटी के इस बयान के बाद दीपिका के फैंस को भी राहत मिली है, क्योंकि विवादों के बीच उनकी इमेज को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। सुदामा/ईएमएस 24 सितंबर 2025