सेवा पखवाड़े में रेडक्रॉस ने छात्र-छात्राओं को दिया सीपीआर प्रशिक्षण भोपाल (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा द्वारा लगातार विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में छात्रों को जीवन रक्षक बनने हेतु सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भोपाल स्थित सत्यसांई कन्या महाविद्यालय और आनंद विहार कन्या महाविद्यालय में कुल 250 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को सीपीआर तकनीक सिखाई गई। रेडक्रॉस के जनसंपर्क अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि सत्यसांई कन्या महाविद्यालय में डायरेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, प्राचार्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव और श्रीमती मालती जोशी के सहयोग से 100 छात्रों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, आनंद विहार कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य श्रीमती मधु मिश्रा और श्रीमती अनुपम पांडे के सौजन्य से 150 छात्राओं और स्टाफ को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि सीपीआर प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में हृदय गति रुकने पर तत्काल मदद देकर जीवन बचाना है। प्रशिक्षित व्यक्ति मौके पर सही तकनीक से सहयोग कर रोगी को सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम का आयोजन जूनियर रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर दिनेश आर्य और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. सत्येंद्र बघेल द्वारा किया गया। रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सीपीआर तकनीक से हृदयाघात के कारण होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। धर्मेन्द्र, 26 सितम्बर, 2025