आरोपी के कब्जे से सोने के जेवर कीमती करीबन दस लाख किया गया बरामद भोपाल (ईएमएस) । फरियादी पल्लवी सिंह पिता विजय सिंह उम्र 44 साल निवासी एफ-01 अंजली अपार्टमेंट रेल्वे कालोनी शाहपुरा भोपाल ने थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरा ड्रायवर मेरे घर से 2 सोने की अंगूठी दिनांक 18.09.2025 को सीसीटीव्ही कैमरे की रिकार्डिग के अनुसार चोरी करते दिखा है इसके पूर्व भी घर से सोने चांदी का सामान गायब हुआ है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 351/25 धारा 306 बीएनएस का अपराध संदेही ड्रायवर अंकित के विरूद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया शहर मे बढ़ती चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो के लगातार आदेश निर्देश प्राप्त हुये है । उक्त अपराध मे चोरी गया मशरूका एवं आरोपी की पतारसी के संबंध मे पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी (का.व्या.), पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिनके पालन मे थाना शाहपुरा के अपराध क्र 351/25 धारा 306 बीएनएस मे चोरी गये मशरूका एवं आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमति रश्मि दुबे अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज संभाग श्री उमेश तिवारी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी निरी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर भोपाल द्वारा मुखवीर तंत्र विकसित किया गया । विवेचना को दौरान दिनांक 25.09.25 को संदेही अंकित विश्वास के हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा दिनांक 08.09.2025 को चोरी की गई 02 सोने की अंगूठियो के साथ साथ करीबन 01 वर्ष की अवधि मे वाहन स्वामी पल्लवी विश्वास के घर से चोरी किये गये एक सोने का हार, एल लोकेट 7 जोड़ी छोटी कान की वाली, 2 जोड़ी बड़े कान की वाली, एक जोड़ी टाप्स, 2 सोने के चेन, 3 सोने के कंगन बरामद किया गया है जिसकी कुल कीमत लगभग अंकित लाख रुपये है विश्वास पिता स्व0 सुनील विश्वास उम्र 26 साल नि0 म0नं0 327 प्रियदर्शिनी नगर नर्मदा भवन टीटीनगर भोपाल को गिरफ्तार माननीय न्यायालय में दिनांक 26.09.2025 को पेश कर पुलिस रिमांड प्रापत किया गया है एवं उक्त प्रकरण के अतिरिक्त अन्य प्रकरणो में भी पूछताछ की जारी हैं । वारदात का तरीकाः- ड्रायवर बनकर घर के अंदर की चाबी चुराकर वारदात को अंजाम देना । वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि हरीश गुजरभोज, प्रआर 1189 राजेश सिंह, प्रआर 2661 सुरेन्द्र यादव, प्रआर 292 आशीष श्रीवास्तव, आर 4369 बाबूलाल, आर 4333 भानूप्रताप की सराहनीय भूमिका रही । जुनेद/26सितंबर25