- आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल - तफरीह के दौरान जल्द पैसे कमाने के लिए की थी मोबाइल लूट भोपाल(ईएमएस)। थाना हबीबगंज पुलिस ने एडीजी इंटेलीजेंस डॉक्टर आशीष कुमार के साथ हुई मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए युवक सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। मामले में एक नाबालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह बाइक से तफरीह करने निकले थे, इसी दौरान जल्द पैसा कमाने की चाहत में उन्होंने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा उक्त घटना के खुलासा हेतू निर्देश दिया गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे एक विशेष टीम का गठन किया था । उक्त तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-01 आशुतोष गुप्ता ,पुलिस उपायुक्त (अपराध) अखिल पटेल ,अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज उमेश तिवारी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लगभग 01.00 लाख रूपए लूट का माल मशरुका व आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है । घटनाक्रम -: दिनाँक-23.09.25 को फरियादी डाक्टर आशीष पिता स्व. विपिन बिहारी प्रसाद उम्र 47 साल निवासी चार इमली भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मोटर सायकल पर सवार तीन अज्ञात लड़के,घटना स्थल E 11/4 एवं E 11/5 के सामने रोड, मैं भोजन करने के पश्चात् रात्रि के करीबन 10/05 बजे घर के बाहर घूमने के लिए निकला था एवं मैं अपने हाथ में मोबाइल फोन लिये था । मैं करीबन 10/09 बजे पर E 11/4 एवं E 11/5 के सामने पहुंचा तभी दूसरी तरफ से मो.सा. पर तीन अज्ञात लड़के बैठकर आए और मेरे हाथ दो मोबाइल फोन Samsung Galaxy S-20 FE 5G क एक आई फोन लड़के झपट कर ले गये । कि रिपोर्ट पर से अप.क्र 494/25 धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया । पुलिस कार्यवाही-: लूट की गंभीर घटना की सूचाना के पश्चात पुलिस उपायुक्त जोन-01 आशुतोष गुप्ता द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी हेतू सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी द्वारा थाना प्रभारी हबीबगंज ,टी.टी नगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए गहन विवचेना प्रांरभ की गई पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल के आने जाने वाले करीब एक सैकडा सी.सी.टी.व्ही फुटेज का अवलोकन किया गया तथा विशेष टीमो को आसपास के क्षेत्रो में आसूचना संकलन हेतू लगाई गयी की वह पता करे कि इस हुलिए के व्यक्ति विशेष टीमो को पता लगाए कि इस तरह के बदमाश कौन है व कहा के हो सकते है । विशवसनीय मुखबिर से सूचाना प्राप्त हुई कि आरोपी घटना करके जिस वाहन से भागे है वह वाहन कोलार तिराहे के पास खडा है ।कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घेरा बन्दी करके दो आरोपियो को पकडा गया जिन्होने पूछताछ पर बताया कि हम तीनो लोग तफरी करने के लिए निकले तभी तीनो ने सोचा कि जल्दी पैसे कमा लेते है जल्दी पैसो कमाने की चाह में बडी जगह चलकर बडी वारदात करने का षंडयत्र बनाया हम लोगो ने पैदल जा रहे व्यक्ति से एक सैमसंग मोबाईल फोन झपटा एंव एक आई फोन झपटा था लेकिन आईफोन वही पर गिर गया था लूट कि घटना के बाद हम लोगो स्वर्ण जंयती पार्क में जाकर सैमसंग मोबाईल फोन पन्नी व पेपर मे लपेटकर दो-तीन फीट गहरे गड्डे मे जमीन के अंदर गाड दिया था और वहाँ से भाग कर अपने घर गए थे ।जिसको गिरफ्तार करने मे थाना हबीबगंज पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। नाम/पता गिरफ्तारशुदा आरोपी- 1. आदित्य कंजरिया पिता आशाराम उम्र 18 वर्ष निवासी – 1028 कोलार कालोनी भोपाल .विधि विरोधी बालक निवासी दुर्गा मंदिर के पास दुर्गा नगर थाना चूनाभट्टी भोपाल (अपराध-01 थाना चूनाभट्टी ) 2. विधि विरोधी बालक निवासी कोलार कालोनी फरार आरोपी - विधि विरोधी बालक निवासी कोलार कालोनी जुनेद/26सितंबर2025