रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने जेम पोर्टल के माध्यम से हुई 87,873 करोड़ रुपए की खरीदी में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों, महिला उद्यमियों और अनुसूचित जाति के विक्रेताओं को नज़रअंदाज कर राज्य के बाहर के सप्लायरों से खरीदी की गई, जिससे वोकल फॉर लोकल नीति असफल साबित हो रही है। धनंजय ठाकुर ने बताया कि महिला उद्यमियों को कुल खरीदी का केवल 1.4 प्रतिशत (1,242 करोड़) और अनुसूचित जाति के विक्रेताओं को मात्र 0.22 प्रतिशत (199 करोड़) का ही अवसर मिला। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर वस्तुओं की कीमत से चार गुना अधिक दाम पर खरीदी की गई। उदाहरण के तौर पर, 50 हजार रुपए की रोटी बनाने की मशीन को 8 लाख रुपए, 1 लाख 45 हजार रुपए की स्मार्ट टीवी को 10 लाख रुपए, 500 रुपए की जग को 32 हजार रुपए और 150 रुपए की हवाई चप्पल को 1,350 रुपए में खरीदा गया। उन्होंने कहा कि यह राज्य के खजाने पर चोट और स्थानीय व्यापारियों के साथ अन्याय है। ठाकुर ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जेम पोर्टल में खरीदी पारदर्शी तरीके से और स्थानीय उद्यमियों को प्राथमिकता देते हुए होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने जेम पोर्टल को भ्रष्टाचार और अवैध कमाई का साधन बना दिया है।