01-Oct-2025
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए नया प्लान तैयार किया है। उन्होंने व्हाइट हाउस में प्लान को जारी किया। ट्रंप ने कहा है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू प्लान से सहमत हैं साथ ही ट्रंप ने गाजा का नया नक्शा तैयार किया है। नए नक्शे के अनुसार गाजा और इजरायल के बीच अब हमेशा के लिए एक बफर जोर रहेगा। यानी कि इस रेखा के पार न इजरायली सैनिक जा सकते हैं, न ही फिलीस्तीन के लोग आ सकते है। ट्रंप ने बताया कि इजरायल और अन्य देशों ने उनके द्वारा बताई गई रूपरेखा को स्वीकार किया है। ट्रंप ने कहा, अगर हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तब प्रस्ताव में सभी शेष बंधकों को तुरंत रिहा करने का प्रावधान है, लेकिन किसी भी स्थिति में 72 घंटे से ज़्यादा समय नहीं लगेगा। इस प्रावधान के तहत हमास को सभी जीवित और मृत बंधकों को रिहा करना होगा। ट्रंप द्वारा जारी नक्शे में तीन लाइनें हैं। नीली, पीली और लाल। इसके बाद बफर जोन है। नीली रेखा है जहां तक अभी इजरायली रक्षा बलों का नियंत्रण है। ये रेखा खान यूनुस इलाके पास है। इसके बाद राफा से होकर पीली रेखा गुजरती है। इस फर्स्ट विदड्राअल लाइन कहा गया है। पीली रेखा का मतलब है कि बंधकों के छोड़े जाने के साथ ही इजरायली सेना पीली रेखा तक आएगी। इसके बाद सेकेंड विदड्राअल लाइन है। ये लाल रेखा है, यानी कि सेकेंड विदड्राअल के बाद इजरायल की सेना यहां रुकेगी। इसके बाद बफर जोन शुरू होता है। ट्रंप ने कहा है, मुझे उम्मीद है कि हम शांति के लिए एक समझौता होगा और अगर हमास इस समझौते को अस्वीकार कर देता है, जो हमेशा संभव है, तब इस डील से सिर्फ वे ही बच जाएंगे। ट्रंप ने कहा, बाकी सभी ने स्वीकार कर लिया है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें एक सकारात्मक जवाब मिलेगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तब जैसा कि आप जानते हैं बीबी (इजरायली पीएम), आपको जो करना होगा, उसके लिए हमारा पूरा समर्थन है। प्रस्ताव में कहा गया है, इजरायली सेना बंधकों की रिहाई की तैयारी के लिए सहमत रेखा पर वापस लौट जाएगी। इजरायल रिहा करेगा 250 कैदी हमास द्वारा सभी बंधकों को रिहा कर दिए जाने के बाद इजरायल 250 आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को रिहा करेगा, साथ ही 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1,700 गाजावासियों को भी रिहा करेगा। इजरायल रिहा किए गए प्रत्येक इज़रायली बंधक के बदले, 15 मृत गाजावासियों के अवशेष भी रिहा करेगा। गाजा में हमास का नहीं होगा कोई रोल हमास और अन्य गुट इस बात पर सहमत हैं कि वे गाजा के शासन में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष या किसी भी रूप में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। सुरंगों और हथियार उत्पादन सुविधाओं सहित सभी सैन्य, आतंकवादी और आक्रामक बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया जाएगा और उनका पुनर्निर्माण नहीं होगा। आशीष/ईएमएस 01 अक्टूबर 2025