01-Oct-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के पसान रेंज में हाथियों का आतंक कम होने की बजाए और भी बढ़ता जा रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। यहां के सिंदूरगढ़ पहाड़ में 54 की संख्या में हाथी सक्रिय है। हाथियों के इस दल में शामिल दंतैल हाथी विगत रात्रि अलग होकर ग्राम सूखाबहरा पहुंच गया है और वहां एक ग्रामीण के बकरा पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नही क्षेत्र में लगे ग्रमीणों के फसल को भी तहस-नहस कर दिया है। जानकारी के अनुसार एक ग्रमीण का बकरा जंगल में चारा चर रहा था। तभी उसका सामना झुंड से अलग होकर होकर पहुंचे दंतैल हाथी से हो गया। हाथी ने बकरे को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए। बकरे के मालिक के द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुचें और पचंनामे की कार्यवाही की तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर शव विक्षेदन कराने के बाद बकरे के मालिक सौंप दिया। ज्ञात रहे ग्राम तनेरा क्षेत्र में काफी दिनों तक विचरण करने के बाद हाथियों का दल अब ग्राम बीजाडाड़ के सिंदूरगढ़ पहाड़ पहुंच गया है। यहां हाथियों ने पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्रवासी भयभीत है। 01 अक्टूबर / मित्तल