कांकेर(ईएमएस)। जिले में पुलिस ने नकली नोट खपाने के प्रयास में लगे दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 100-100 रुपए के कुल 53 जाली नोट बरामद हुए, जिनकी कीमत 5,300 रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक काला और नीला रंग की पुरानी टी-शर्ट और जींस पहने, दुकानों में नकली नोट देकर सामान खरीदने की फिराक में घूम रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलीसेला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में कांकेर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी ली। तलाशी में पहला नाबालिग काले लोवर की दाहिनी जेब से 18 जाली नोट, जबकि दूसरा नीले जींस की बायें जेब से 28 जाली नोट बरामद हुए। मौके से मेमो लेने पर 7 और जाली नोट भी मिले। इस प्रकार कुल 53 नोट बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ धारा 179, 180, 305 और 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी नाबालिगों को 1 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया। ईएमएस(राकेश गुप्ता)01 अक्टूबर 2025