भोपाल(ईएमएस)। टीला थाना पुलिस ने वन्य प्राणी तस्करी के मामले में छह माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी और शिकारी तौकीर हसन (35), निवासी बीडीए कॉलोनी, टीला जमालपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर सांभर और काले हिरण के शिकार का गंभीर आरोप हैं। मामले में अन्य तीन आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मई 2025 में तवा पट्टी वन क्षेत्र में आरोपियों ने शिकार किया था। शिकारी गिरोह ने सांभर (जो संरक्षित वन्य प्राणियों की प्रथम श्रेणी में आता है) को गोली मारी और फिर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया था। तभी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। टीला थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर एक फरार आरोपी शिकारी तौकीर को इस्लामी गेट इलाके से उस समय दबोचा है, जब वह से बाहर भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी तौकीर हसन पर कार्रवाई करते हुए केस डायरी सहित वन विभाग को सौंप दिया गया। अब मामले की आगे की जांच वन विभाग करेगा। जुनेद / 1 अक्टूबर