क्षेत्रीय
01-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में एक बार फिर नवरात्रि के दौरान झांकी में करंट लगने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार देर रात शहर की झांकी देखने निकला था। इस दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे बरखेड़ा पठानी स्थित झांकी में युवक को करंट लग गया, जिससे वह बेसुध हो गया। उसे तुरंत ही लोगों की मदद से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार-बुधवार की दरमियानी देर रात 1 बजे उसकी मौत हो गई। गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार मंडी बामोरा जिला सागर निवासी 25 वर्षीय अनुज कुर्मी पिता गोविंद कुर्मी वर्तमान में अशोका गार्डन क्षेत्र में किराए से रहता था। मंगलवार देर रात वह मूर्ति देखने गया था। इस दौरान बरखेड़ा पठानी में लगी झांकी पर अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह मौके पर गिरकर बेहोश हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। देर रात डेढ़ बजे अस्पताल प्रबंधन की ओर से गोविंदपुरा पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस जांच जारी है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। जुनेद / 1 अक्टूबर