ज़रा हटके
02-Oct-2025
...


मॉस्को (ईएमएस)। रूस के दक्षिणी रोस्तोव क्षेत्र में खराब मौसम के चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है,इसके कारण सरकार ने प्रभावित इलाके में संघीय स्तर की इमरजेंसी घोषित की है। लोकल अधिकारियों के अनुसार, इस आपात स्थिति का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता और नुकसान की भरपाई करना है। इसके पहले जून में रोस्तोव में क्षेत्रीय कृषि आपातकाल घोषित हुआ था, ताकि किसान नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर सकें। रोस्तोव के गवर्नर यूरी स्ल्यूसर ने बताया कि संघीय आपात स्थिति अब किसानों के लिए प्राथमिकता वाले ऋणों की सीमा बढ़ाने और करीब 300 मौजूदा ऋणों का विस्तार करने की अनुमति देगी, जिन्हें किसान समय पर चुका नहीं पाएंगे। सरकार के अनुमान के अनुसार, इस साल करीब 10 लाख हेक्टेयर फसलें सूखे और ठंड से बर्बाद हो चुकी हैं। यह नुकसान सीधे रूस के अनाज उत्पादन को प्रभावित करेगा। रूस विश्व का सबसे बड़ा गेहूं निर्यातक है। रिपोर्ट के अनुसार, खराब मौसम के कारण 2015 के बाद पहली बार रोस्तोव देश का शीर्ष गेहूं उत्पादक क्षेत्र नहीं रहेगा। इसके बजाय पड़ोसी क्षेत्र स्टावरोपोल शीर्ष पर आ जाएगा। विश्लेषकों का कहना है कि रोस्तोव में फसलों का यह नुकसान न केवल किसानों की आमदनी घटाएगा, बल्कि रूस के वैश्विक गेहूं निर्यात और विश्व अनाज बाजार पर भी असर डाल सकता है। आशीष/ईएमएस 02 अक्टूबर 2025