राष्ट्रीय
04-Oct-2025
...


जयपुर(ईएमएस)। किसानों और मजदूरों की आवाज़ माने जाने वाले वरिष्ठ नेता और जननायक रामेश्वर डूडी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। डूडी के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने उन्हें किसानों का सच्चा रहनुमा और समाज का सजग प्रहरी बताया। राजस्थान ने एक सच्चा सपूत खो दिया है। राजनीति और जनआंदोलनों की यह क्षति लंबे समय तक अपूरणीय बनी रहेगी। रामेश्वर डूडी ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी। एनएसयूआई के कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने राजनीतिक सफर शुरू किया और आगे चलकर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। किसानों, मजदूरों और वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई में वे हमेशा अग्रणी रहे। किसानों की समस्याओं को लेकर डूडी सदैव मुखर रहते थे। उनकी पहचान एक निडर और स्पष्टवादी नेता के रूप में रही। उनके साथ जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी वाणी में हमेशा जनता का दर्द झलकता था और उनकी राजनीति का केंद्रबिंदु केवल जनसेवा रही। वीरेंद्र/ईएमएस/04अक्टूबर2025 ------------------------------------