लखनऊ,(ईएमएस)। शहर की सड़कें रविवार को रंग-बिरंगी पोषाकों में उतरे ट्रांसजेंडर की प्राइड परेड की गवाह बनीं। अंबेडकर पार्क से ट्रांसजेंडर समुदाय की प्राइड परेड निकली, जिसमें लोग दुल्हन की तरह सजा-धजा कर, चमकती-दमकती साड़ियों और लहंगों में नजर आए। कुछ ने सोनपरी के कपड़े पहनकर परेड में भाग लिया, तो कुछ बीच सड़क पर एक-दूसरे को गले लगाकर और किस करते हुए अपनी भावनाओं का इज़हार करते दिखे। आम राहगीरों के लिए यह नाजारा किसी अचंभे से कम न था, जिसे वो बस देखते ही रहे। बाहर से आए पर्यटक व अन्य लोग भी इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए ठहर से गए। परेड के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोग अपनी गाड़ियाँ किनारे खड़ी करके ट्रांसजेंडरों के अलग-अलग रूपों और रंगों को निहारते रहे। इस दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर डांस करते रहे, झंडे लहराते हुए अपने अधिकार और समानता के संदेश को व्यापक रूप से पेश किया। इस परेड की संयोजक प्रियंका रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह आयोजन शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस परेड में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर/क्वेश्चनिंग, इंटरसेक्स और असेक्सुअल समुदाय के लोग शामिल हुए। उनका उद्देश्य समाज में समानता, अधिकार और सम्मान के लिए आवाज उठाना है। यह परेड 1090 चौराहे तक चली, जहां ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया था। इस कैंप में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ काउंसलिंग भी की। इस आयोजन ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय की उपस्थिति को शहर में दर्ज कराने का काम किया, बल्कि समाज में उनके अधिकार और समानता की आवश्यकता पर भी विचार करने को मजबूर कर दिया है। एक तरफ जहां लखनऊवासियों ने इसे उत्साह के साथ देखा वहीं कई लोगों ने परेड की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर पूरे देश में ही चर्चा का विषय बना दिया है। अब इसके फोटोज और वीडियो फुटेज तेजी से वायरल हो रहे हैं। हिदायत/ईएमएस 05अक्टूबर25