सिक्के में एक तरफ ट्रम्प का मुक्का और फाइट, फाइट, फाइट दूसरी तरफ तस्वीर वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर वाले एक डॉलर के सिक्के का डिजाइन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सिक्का 2026 में अमेरिका के 250वीं सालगिरह पर जारी किया जाएगा। इसमें सिक्के के एक तरफ ट्रम्प का मुक्का और फाइट, फाइट, फाइट लिखा होगा। ये शब्द ट्रम्प ने पिछले साल एक हमले से बचने के बाद कहे थे। दूसरी तरफ ट्रम्प की तस्वीर, लिबर्टी और तारिख (1776-2026) लिखा होगा। रिपोर्ट में ट्रेजरी का कहना है कि ये डिजाइन देश की मजबूत भावना को दिखाता है। हालांकि, अंतिम डिजाइन अभी तक नहीं चुना गया है। 1976 में आजादी की 200वीं सालगिरह पर लिबर्टी बेल और चंद्रमा वाला सिक्का बना था, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति आइजनहावर की तस्वीर थी। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रम्प ने शायद अभी डिजाइन नहीं देखा, लेकिन उन्हें ये पसंद आएगा। सिराज/ईएमएस 04अक्टूबर25 ------------------------------------