-गायक जुबीन गर्ग की मौत को लेकर बैंडमेट गोस्वामी ने लगाया आरोप गुवाहाटी,(ईएमएस)। सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार और उनके बैंडमेट और सिंगर शेखर ज्योति गोस्वामी ने शनिवार को आरोप लगाया है। शेखर ने कहा कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर श्यामकनु महंत ने उन्हें जहर दिया था और हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची। गोस्वामी ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को पूछताछ में बताया कि मैनेजर शर्मा होटल में उनके साथ रह रहे थे और जुबीन की मौत से पहले शर्मा का व्यवहार संदिग्ध था। उन्होंने कहा कि समुद्र में सिद्धार्थ शर्मा ने याट को अपने कंट्रोल में लिया था और समुद्र के बीचों-बीच ले गया था। बता दें जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में 19 सितंबर को हुआ था। सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे, जहां उन्होंने वाटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया। दावा किया गया था कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई। बैंडमेट गोस्वामी के आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी 19 सितंबर को समुद्र में एक याट पर गए थे। सिद्धार्थ शर्मा के कंट्रोल में लेने के बाद याट समुद्र में खतरनाक तरीके से हिलने लगी थी। सभी की जान खतरे में पड़ गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि शर्मा ने असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य और एनआरआई तन्मॉय फुकन को ड्रिंक की व्यवस्था न करने को कहा और खुद ही सभी ड्रिंक्स देने की बात कही। जब जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वह डूब रहे थे, तब शर्मा चिल्लाते हुए सुने गए, जाबो दे, जाबो दे यानी जाने दो, जाने दो। उन्होंने कहा कि जुबीन ट्रेन्ड स्विमर था। उसने मुझे और शर्मा को भी तैरना सिखाया था, इसलिए उनकी मौत डूबने से नहीं हो सकती। शर्मा और महंत दोनों ने सिंगर जुबीन को जहर दिया और साजिश छुपाने के लिए सिंगापुर को चुना। शर्मा ने मुझे याट के किसी भी वीडियो को किसी के साथ शेयर न करने के लिए कहा था। असम सरकार ने जुबीन की मौत के मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज सौमित्र सैकिया करेंगे। सिराज/ईएमएस 04अक्टूबर25