नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस ने बिहार की अंतिम मतदाता सूची को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि निर्वाचन आयोग बीजेपी की ‘बी-टीम’ की तरह काम कर रहा है और मतदाता सूची में जानबूझकर गड़बड़ियां की गई हैं ताकि भाजपा और उसके सहयोगियों को राजनीतिक फायदा पहुंचाया जा सके। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईरआर) प्रक्रिया को बीजेपी के इशारे पर रचा है। बिहार के कई इलाकों से ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं जो साबित करती हैं कि यह पूरी प्रक्रिया भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग अब ‘निर्लज्जता’ की हद तक जाकर सत्ताधारी दल के हित में काम कर रहा है। जयराम रमेश ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में कई विसंगतियां हैं। एक ही घर में 247 मतदाता कैसे दर्ज हो सकते हैं? और एक व्यक्ति का नाम एक ही बूथ पर तीन-तीन बार क्यों है? उन्होंने सवाल उठाते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम कटने की संख्या पिछली बार के जीत के अंतर से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है। जयराम रमेश ने दोहराया कि भारत का निर्वाचन आयोग पूरे देश का है, किसी एक पार्टी का नहीं। उन्हांने कहा, कि इसे सत्ताधारी दल की कठपुतली की तरह नहीं दिखना चाहिए। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने 30 सितंबर को बिहार की अंतिम मतदाता सूची जारी की थी, जिसमें कुल 7.42 करोड़ मतदाता दर्ज हैं। हालांकि आयोग ने कांग्रेस के इप आरोपों पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हिदायत/ईएमएस 04अक्टूबर25