व्यापार
15-Oct-2025
...


सेंसेक्स 575, निफ्टी 178 अंक उछला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में ये तेजी एशियाई सहित दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही रियल्टी शेयरों में खरीदारी हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 575.45 अंक बढ़कर 82,605.43 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 178.05 अंक उछलकर 25,323.55 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.05 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.67 फीसदी , निफ्टी आईटी 0.53 फीसदी , निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.91 फीसदी , निफ्टी मेटल 1.00 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल (जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, बीईएल, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर नुकसान में रहे। आज लार्जकैप की जगह पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 645.60 अंक करीब 1.11 फीसदी की तेजी साथ 58,970 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 147.90 अंक उछलकर 18,088.05 पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। सुबह सेंसेक्स 329.57 अंक की बढ़त लेकर 82,359.55 पर चल रहा था। इसी प्रकार निफ्टी सुबह 94.60 अंक की बढ़त के साथ 25,239 पर कारोबार कर रहा था। विदेशी निवेशकों ने गत दिवस 1,059.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,024.10 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। एशियाई बाजारों की बात करें तो उसमें मजबूती दर्ज की गयी। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 फीसदी उछला जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.93 फीसदी उछला और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी ऊपर रहा। एशियाई बाजारों में यह बढ़त अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से आई है। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला कारोबार हुआ। एसएंडपी 500 में 0.16 फीसदी की हल्की गिरावट रही और नैस्डैक 0.76 फीसदी गिरा। वहीं डॉव जोंस 0.44 फीसदी उछला। गिरजा/ईएमएस 15अक्टूबर 2025