भोपाल(ईएमएस)। सीएम हेल्पलाइन और लगातार कॉल सेंटर में आ रही शिकायतों के आधार पर नगर निगम प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसमें करीब 70 अतिक्रमणों को हटाकर सरकारी जमीनों को मुक्त कराया गया। इसमें सबसे बड़ी कार्रवाई मालीखेड़ी में हुई, जहां हाउसिंग फॉर ऑल की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माणों पर हथौड़ा चलाया गया। जानकारी के नअुसार यहां 12 दुकानें और 5 फाउंडेशन तोड़े गए। आरोप है, कि ये मामला वार्ड 72 (मालीखेड़ी) में भाजपा मंडल अध्यक्ष (भानपुर) नीलेश गौर से जुड़ा है। इन्होंने लगभग 5-6 हजार वर्ग फीट निगम भूमि पर अवैध पक्के निर्माण शुरू किया था। शिकायत के बाद इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की गई। जुनेद / 15 अक्टूबर