:: दीपावली से पहले सफाई व्यवस्था का निरीक्षण; स्कीम 51 मेन रोड से लंबे समय से खड़े वाहन हटाने और अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज शहर के मध्य क्षेत्रों (राजवाड़ा, जवाहर मार्ग) सहित अवंतिका नगर, स्कीम नंबर 51 और संगम नगर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान स्वच्छता और अतिक्रमण पर गंभीर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान, आयुक्त की टीम को एक खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा मिला। आयुक्त यादव के निर्देश पर अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने जब कचरे की जांच कराई, तो उसमें बिल और शादी की पत्रिका पाई गई, जिसके आधार पर कचरा फेंकने वाले की पहचान की गई। सबूत मिलने पर अपर आयुक्त सिसोनिया टीम के साथ भवन स्वामी नीलम गर्ग के निवास (डी 88, स्कीम नंबर 51) पर पहुंचे। नीलम गर्ग द्वारा खाली प्लॉट और घर के बाहर कचरा फेंका जाना पाए जाने पर ₹2500 की चालानी कार्रवाई की गई। उन्हें फेंके गए कचरे को वापस उठाकर सेग्रीगेशन कर डोर-टू-डोर वाहन को सौंपने के लिए कहा गया। इसी क्रम में, मुकेश गुप्ता (संगम नगर) पर खुले में गंदगी करने पर ₹3000 और कैलाश जुलानिया (स्कीम नंबर 51) पर कचरा फेंकने पर ₹500 का चालान किया गया। आयुक्त यादव ने दीपावली पर्व के दौरान निकलने वाले अतिरिक्त कचरे को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त संसाधन (वाहन, सफाईकर्मी और मशीनरी) लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्कीम नंबर 51 मेन रोड पर सड़क किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को तुरंत हटाकर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, पावर हाउस वाली मेन रोड पर कचरा पाए जाने पर जोनल स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और दरोगा पर नाराजगी व्यक्त की गई। संगम नगर तिराहे पर मेन रोड फुटपाथ पर बने अस्थायी शेड और अतिक्रमण को दीपावली पर्व के पश्चात हटाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त यादव ने खड़े गणपति मंदिर से स्कीम नंबर 51 होते हुए टिगरिया बादशाह तक निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण भी किया और त्योहार के बाद रोड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025