खेल
15-Oct-2025
...


:: अयांश सोनी और गौरी शर्मा ने भी दर्ज की आसान जीत; युगल वर्ग में कई स्थानीय जोड़ियों ने किया अगले दौर में प्रवेश :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही वी.एस.एन. अखिल भारतीय टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में आज खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश के स्थानीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा। बालक वर्ग-12 वर्ष आयु के एकल मुकाबलों में ओजस मिश्रा ने रेयांश पटेल को 7-5, 6-2 से और अयांश सोनी ने मुदित शर्मा को 6-0, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में नैतिक जैन ने मितान्त झामनानी को 6-4, 6-4 से और ऋगवेद मालसे ने अदविथ भार्गव को 7-6, 6-3 से पराजित किया। बालिका वर्ग-12 वर्ष आयु के एकल क्वार्टरफाइनल में भी मध्य प्रदेश की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दीविना धूपर ने थिया डालमिया को 6-3, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। गौरी शर्मा ने अयाना पटवारी को 6-0, 6-0 के बड़े अंतर से हराया, जबकि आन्या राठी ने अगन्या भदौरिया को 6-0, 6-0 से और ऐशवी जैन ने आर्या गोयल को 7-5, 6-2 से पराजित किया। युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बालक वर्ग में ओजस मिश्रा और मितान्त झामनानी की जोड़ी ने समवेद जोशी और अनुकल्प यादव को 6-0, 6-2 से मात दी। मेधांश केलात्रा और शिवांश पाटीदार ने अदविथ गोयल और मनवीर सिंह होरा को 6-4, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका युगल में दीविना धूपर और ऐषवी जैन ने अशमारा हुसैन और साएशा दशोरा को 6-0, 6-1 से, और आन्या राठी तथा अगन्या भदौरिया ने ईरा सिंह और वेदेही शर्मा को 6-0, 6-2 से हराया। वहीं, सान्वी पाहवा और आशना शर्मा की जोड़ी ने गौरी शर्मा और रीत सोनी को 6-2, 7-5 से, जबकि एदीवा धाकड़ और अनवी सोनी ने थिया डालमिया और अयाना पटवारी को 6-2, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रकाश/15 अक्टूबर 2025