खेल
15-Oct-2025


:: भुवनेश्वर में हॉन्ग कॉन्ग और जापान का 3-0 से किया सूपड़ा साफ; युवा सितारों ने दिखाई वैश्विक श्रेष्ठता :: भुवनेश्वर (ईएमएस)। 28वें एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में एक बार फिर चीन ने अपनी अजेय श्रेष्ठता साबित करते हुए, पुरुष और महिला दोनों वर्गों के टीम चैम्पियनशिप खिताब पर कब्ज़ा कर दोहरी सफलता अर्जित की। चीन ने अपनी अतुलनीय गहराई और युवा प्रतिभा के दम पर दोनों फाइनल्स में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पुरुष टीम फाइनल: चीन ने हॉन्ग कॉन्ग (चाइना) को 3–0 से करारी शिकस्त दी। विश्व नंबर 1 लिन शिडोंग (11–8, 11–4, 11–4) ने शानदार शुरुआत की। इसके बाद, नंबर 2 वांग चुकिन ने चैन बाल्डविन को कड़े मुकाबले में 12–10, 11–9, 5–11, 14–12 से हराया। नंबर 7 लियांग जिंगकुन (13–11, 11–6, 12–10) ने जीत सुनिश्चित की। महिला टीम फाइनल: चीन की टीम ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी जापान को भी 3-0 से हराया। विश्व नंबर 2 वांग मन्यू ने पहला गेम गंवाने के बावजूद वापसी करते हुए 10-12, 11–3, 11–6, 11–3 से जीत दर्ज की। विश्व नंबर 1 सुन यिंग्शा ने मिवा हारिमोटो को 11–9, 11–5, 11–7 से सीधे गेमों में हराया। अंतिम मुकाबले में, उभरती हुई स्टार कुई मैन ने हिना हयाता को 8-11, 12-10, 11-6, 11-9 से हराकर टीम को चैम्पियनशिप का गौरव दिलाया। यह जीत चीन की वैश्विक श्रेष्ठता को रेखांकित करती है। :: भारत की पुरुष टीम छठे, महिला टीम आठवें स्थान पर रही :: 28वीं एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीमों ने भी कड़ा संघर्ष करते हुए टूर्नामेंट का समापन किया। स्थान निर्धारण के मुकाबलों के बाद भारतीय पुरुष टीम ने छठा स्थान प्राप्त किया, जबकि भारतीय महिला टीम आठवें स्थान पर रही। पुरुष टीम ने 5वें से 8वें स्थान के प्ले-ऑफ में डीपीआर कोरिया को एक रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात दी, लेकिन 5वें स्थान के लिए हुए प्ले-ऑफ में रिपब्लिक ऑफ कोरिया से 0-3 से हार गई। महिला टीम ने भी जोरदार संघर्ष किया और 7वें-8वें स्थान के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग (चाइना) के खिलाफ 2-3 के बेहद करीबी स्कोर पर हार गई। प्रकाश/15 अक्टूबर