मुंबई (ईएमएस)। नवोदित एक्टर राघव जुयाल अब शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में भी नजर आने वाले हैं। राघव शाहरुख खान के पूरे परिवार के साथ काम करने वाले पहले कलाकार बन गए हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में राघव जुयाल ने अपनी दमदार परफॉरमेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया। इस पर राघव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तो वो मुझे अडॉप्ट करने वाले हैं। राघव ने बताया कि सेट पर उनकी और आर्यन की बॉन्डिंग बेहद खास थी। उन्होंने कहा, “मेरा और आर्यन का कॉम्बिनेशन बहुत डेडली है। हम ज़्यादातर सीन सेट पर ही बना लेते थे। कॉमेडी को लेकर हमारी सोच बहुत मिलती है। आर्यन बाकी एक्टर्स को सीन दिखाकर समझाते थे, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं करते थे। शायद उन्हें मुझ पर बहुत भरोसा था।” राघव ने ये भी बताया कि ‘किल’ के बाद उनके पास करीब 400 स्क्रिप्ट्स आईं, लेकिन उन्होंने हर प्रोजेक्ट को सोच-समझकर चुना। उन्होंने कहा, “अब मैं सिर्फ वही काम करना चाहता हूं जिसमें दम हो। मेरा सपना है देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनना। पहले मैं एबीसीडी 2 में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ बैकग्राउंड डांसर था, अब मैं चाहता हूं कि एबीसीडी 3 में हीरो बनूं,” उन्होंने मुस्कराते हुए कहा। सीरीज के वायरल इमरान हाशमी वाले सीन पर भी राघव ने खुलासा किया। उन्होंने बताया, “वो गाना ‘कहो ना कहो’ अब मेरा बन गया है। ये सीन हमने पहले ही सोच लिया था, लेकिन जब पहली बार इमरान सर के सामने हुआ तो सेट पर सब हंसने लगे। इमरान सर बहुत कमिटेड एक्टर हैं, उन्होंने सीन बीच में छोड़ा भी नहीं। आर्यन खुद भी पीछे खड़े होकर हंसी छिपा रहे थे।” सुदामा/ईएमएस 16 अक्टूबर 2025