नई दिल्ली (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव आजकल वृंदावन में हैं। कुलदीप खेल के बाद जब भी समय मिलता है सीधे वृंदावन पहुंच जाते हैं। कुलदीप ने सोशल मीडिया में इसकी तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में कुलदीप बांके-बिहारी लाल मंदिर में नजर आ रहे हैं। वह वृंदावन की कुंजी गलियों में भक्ति मार्ग पर चलते नजर आ रहे हैं। साथ में उन्होंने लिखा है, राधे-राधे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कुलदीप ने आठ विकेट लिए थे। अब वह ऑस्ट्रेलिया में 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैच की टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे। जैसे ही मंदिर में लोगों ने कुलदीप को देखा उनका उत्साह बढ़ गया। चारों ओर ‘राधे-राधे’ और ‘बांके बिहारी लाल की जय’ के जयकारे गूंजने लगे। कुलदीप भी हाथ जोड़कर सभी को ‘राधे-राधे’ कहते दिखे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले कुलदीप का यह दौरा दिखाता है कि वह कितने आस्थावन हैं। वह आम तौर पर किसी बड़े टूर्नामेंट या सीरीज से पहले मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे पर कुलदीप ने बिना किसी विशेष व्यवस्था के आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन किए। इस दौरान कई प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. गिरजा/ईएमएस 16अक्टूबर 2025