ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब तक की सबसे कमजोर टीम बताया लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद कमजोर है। ऐसे में डेविड वार्नर का एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत का दावा खोखला साबित होगा। ब्रॉड के अनुसार वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले एक दशक में सबसे कमजोर दिखाई दे रही है और टीम की रणनीति पर भी संशय बना हुआ है। ब्रॉड ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम के लिए जीतना काफी कठिन होता है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वहीं सवाल ये है कि कौन सी टीम दबाव में है, और मुझे लगता है कि अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ही दबाव है क्योंकि उनकी एकजुट नहीं है और कप्तान की फिटनेस पर भी आशंकाए लगी हुई हैं। साथ ही कहा कि ये सा 2010 के बाद की सबसे कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम सबसे मजबूत है। । ब्रॉड ने कहा कि इंग्लैंड की तैयारी काफी अच्छी है हालांकि उन्होंने माना है कि टीम के मैदान पर उतरने के बाद ही पता चलेगा कि वह उस दिन कैसा खेलती है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी कप्तान और टीम संतुलन को लेकर अपने फैसले नहीं कर पायी है। इंग्लैंड ने 2010-11 एशेज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था, लेकिन उसके बाद से वह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पायी है। ऐसे में इस बार उसका लक्ष्य किसी भी हाल में जीत हासिल करना रहेगा। गिरजा/ईएमएस 16 अक्टूबर 2025