राष्ट्रीय
16-Oct-2025
...


-शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के विदेशों में भारत की आलोचना पर बोला हमला नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी को इस देश की संस्कृति और परंपरा की कोई समझ नहीं है। इस कारण वह विदेश की धरती पर जाकर देश की आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि इस देश पर कांग्रेस सरकारों ने भी राज किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पूर्व दिवंगत पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस वक्त वह बतौर सीएम अमेरिका गए थे और अमेरिका में उनसे पूछा गया कि क्या मनमोहन सिंह ‘अंडर एचीवर’ पीएम हैं? उन्होंने जवाब दिया था कि मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी के पीएम नहीं हैं, बल्कि वह भारत के पीएम हैं। उनके बारे में वह ऐसी कोई बात नहीं कर सकते। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवराज ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की वकालत की और कहा कि इसको लेकर सहमति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस देश में कुछ हो या नहीं लेकिन कहीं न कहीं चुनाव जरूर होते रहते हैं। शिवराज ने कहा कि पिछले साल वह कृषि मंत्री बने तो उसके कुछ दिनों बाद ही झारखंड के चुनाव शुरू हो गए। अब बिहार चुनाव आ गया है। अगले साल बंगाल और फिर असम में चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में काफी ऊर्जा लगती है। पार्टी मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक सबसे चुनाव में लगा देती है। इस कारण काम पर पूरा समय देना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि देश में अनाज के पर्याप्त भंडार होने की बात कहते हुए कहा कि बीते 11 साल साल में खाद्यान्न उत्पादन 44 फीसदी बढ़ा है1 देश में गेहूं-चावल का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने कहा कि देश में थोड़ी दलहन और तिलहन की कमी है। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच स्वाभाविक गठबंधन है। दूसरी तरफ महागठबंधन आपस में उलझा हुआ है। बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं। वह सुशासन बाबू हैं। उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा है। सिराज/ईएमएस 16अक्टूबर25