राष्ट्रीय
16-Oct-2025
...


बिहार नफरत की भूमि नहीं, यह गुरु गोविंद, बुद्ध, लोहिया व शांति की धरती पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर तंज कसा। उन्होंने दावा किया कि योगी के दौरे से एनडीए की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार नफरत की भूमि नहीं है। यह गुरु गोविंद, महात्मा बुद्ध, लोहिया, जेपी, महात्मा गांधी, बाल्मीकि, राष्ट्रकवि दिनकर, विद्यापति और राजेंद्र बाबू की धरती है, जो शांति और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को समझना चाहिए था कि बिहार नफरत की भूमि नहीं, शांति की भूमि है। महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने गठबंधन को मजबूत करती है और उसे सम्मान देती है। उन्होंने बताया कि गठबंधन की तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि हम दो कदम पीछे हटकर गठबंधन को मजबूत करने को तैयार हैं, जिन्हें सीएम बनना है, उन्हें अहंकार छोड़ना होगा। हम सम्मान देने को तैयार हैं। सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि वह नाराज नहीं हैं जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी। पप्पू यादव ने कांग्रेस को बिहार में मजबूत करने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कहे कि पप्पू यादव कोहिनूर है, तो बिहार एक तरफ हो जाएगा। राहुल गांधी बस हमें आशीर्वाद दे दें। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दिल्ली जा रहा है, कोई नाराज चल रहा है। सीएम चेहरा को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए भी बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ रही है, लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं करता। उन्होंने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, लेकिन चुनाव बाद क्या होगा, सभी को पता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसके संकेत दे दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की उम्मीदवार सूची पर पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि महागठबंधन में सब ठीक है और जल्द ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची करेगी। सिराज/ईएमएस 16अक्टूबर25