लाहौर (ईएमएस)। यहां के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहला टेस्ट मैच जीता है पर इस दौरान एक प्रशंसक के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने से सुरक्षा में लापरवाही का मामला भी सामने आया है। इससे पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सुरक्षा इंतजामों की पोल भी खुल गयी है। इस प्रकार एक व्यक्ति के ड्रेसिंग रुम तक पहुंचने से अफरातफरी मच गयी। . एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक युवा प्रशंसक जब ड्रेसिंग रूम पहुंचा तब उस समय बाबर ड्रेसिंग रूम नही थे। कोचिंग स्टाफ ने इस प्रशंसक को लेकर तुरंत सुरक्षा टीम को जानकारी दी। उसके बाद कुछ ही समय में इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पीसीसबी ने हालांकि इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जिससे भी हैरानी जतायी जा रही है। वहीं इस मामले पर लोगों ने लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जतायी है। पाक में पहले भी कई लोग स्टेडियम तक पहुंचे हैं पर ड्रेसिंग रुम में पहली बार कोई पहुंचा है। वहीं बाबर ने इस घटना पर चिन्ता जताते हुए पीसीबी से सुरक्षा और मजबूत करने कहा है। गिरजा/ईएमएस 16 अक्टूबर 2025