खेल
16-Oct-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित वी.एस.एन. ऑल इंडिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट अब अपने निर्णायक दौर में पहुँच गया है। रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद बालक वर्ग में नैतिक जैन और ऋगवेद मालसे, जबकि बालिका वर्ग में आन्या राठी और ऐशवी जैन ने एकल फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन चार शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा, युगल वर्ग के फ़ाइनलिस्ट भी तय हो चुके हैं। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला कल दोपहर 03.30 बजे से खेला जाएगा। बालक वर्ग के एकल मुकाबले में नैतिक जैन ने कड़े मुकाबले में अयांश सोनी को 6-2, 2-6, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका मुकाबला ऋगवेद मालसे से होगा, जिन्होंने ओजस मिश्रा को सीधे सेटों में 7-6(3), 6-2 से पराजित किया। इसी प्रकार, बालिका वर्ग में आन्या राठी ने दीविना धूपर को आसानी से 6-0, 6-1 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया, जबकि ऐशवी जैन ने गौरी शर्मा को 6-4, 3-6, 6-4 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी। युगल वर्ग के फाइनल भी निर्धारित हो गए हैं। बालक युगल में नैतिक जैन-ऋगवेद मालसे की जोड़ी ने मेधांश केलात्रा-श‍िवांश पाटीदार को 6-2, 6-0 से हराया, वहीं रूधव पाटीदार-आरव श‍िंदे ने ओजस मिश्रा-मितान्त झामनानी को 6-2, 6-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका युगल में दीविना धूपर-ऐशवी जैन ने सान्वी पाहवा-आशना शर्मा को 6-4, 6-1 से और आन्या राठी-अगन्या भदौरिया ने एदीवा धाकड़-अनवी सोनी को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025