पर्थ (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की एक पोस्ट सोशल मीडिया में आई है। इसमें विराट ने कहा है कि आप तभी विफल होते हैं जब आप उम्मीद छोड़ देते हैं। इसी के बाद से ही अटकलें शुरु हो गयी हैं। लोग इसे 2027 विश्व कप से जोड़कर देख रहे हैं। इससे पहले विराट ने एक विज्ञापन का वीडियो शेयर किया था, जिसे रिपोस्ट करते हुए विराट ने ये बातें लिखी थीं। प्रशंसक मान रहे हैं कि इससे विराट ने 2027 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी जता दी है।इस पोस्ट से कोहली अपने इरादे जाहिर करना चाह रहे हैं कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है और वह भारत के लिए और मैच खेलना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल विराट कोहली का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था, इसके बाद वह पहली बार 19 अक्टूबर को खेलते हुए नजर आएंगे। विराट ने टी20 के बाद टेस्ट से भी संन्यास ले लिया है। विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था, उन्होंने सेमीफाइनल में 84 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कहा था कि हमें वर्तमान में रहना होगा। अभी से विश्वकप की बात नहीं कर सकते। ईएमएस 16 अक्टूबर 2025