43 लाख लघु उद्योग कहां हैं बताये सरकार -कांग्रेस बंद हो चुकी औद्योगिक ईकाईयों का सर्वे करेगा विचार विभाग भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष और प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने मध्यप्रदेश सरकार के संदेहास्पद आंकड़ों को प्रदेश के विकास से धोखा बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि मप्र में 11लाख एमएसएमई ईकाईयां कार्यरत हैं जबकि मध्यप्रदेश का पोर्टल 43लाख ईकाईयें बता रहा है।समाचारों के अनुसार अधिकारी इसे 20 लाख तक मानते हैं। गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस रफ्तार से आंकडों की खेती होती है और विकास की झूठी फसल उगाई जाती है उसकी पोल अब केंद्रीय आंकड़ों में खुलने लगी है। गुप्ता ने कहा कि राज्यसभा में सरकार द्वारा पेश इस जानकारी से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश संदेहास्पद आंकडों से अपनी नाक बचाने में लगा है।गुप्ता ने कहा कि जब औद्योगिक ईकाईयों के आंकड़े ही भरोसेलायक नहीं हैं तो रोजगार के आश्वासन कितने झूठे होंगे।उन्होंने मांग कि कि सरकार विगत एक साल में लगभग 30लाख करोड़ के एमओयू की चर्चा कर चुकी है प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि कितना निवेश जमीन पर उतरा और कितने लोगों को रोजगार मिला।गुप्ता ने कहा कि बगरोदा,आचारपुरा,तामोट,बड़ियाखेड़ी,सीहोर में खाली पड़े औद्योगिक प्लाटों की सूची जारी करे ताकि का़गजी उद्योगों की असलियत सामने आ सके। .../ 16 अक्टूबर/2025