राज्य
16-Oct-2025


बड़वानी/इंदौर (ईएमएस)। इंदौर संभाग के बड़वानी ज़िले में दीपावली और पड़वा पर पटाखे के रूप में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक हिंगोट पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध हिंगोट बनाने, भण्डारण, क्रय-विक्रय (खरीद-बिक्री) करने या चलाने पर तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यह आदेश 30 सितंबर से अगले दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा। कलेक्टर ने सख्त चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत दण्डित करने सहित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह कदम सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025