:: कनिष्ठ और वरिष्ठ, दोनों वर्गों में इंदौर संभाग में प्रथम; अब उज्जैन में बिखेरेंगे प्रतिभा के रंग :: इंदौर (ईएमएस)। धार स्थित सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों ने इंदौर के उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर में आयोजित कालिदास समारोह की संभागीय नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों टीमों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से इंदौर संभाग में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। संभाग के विभिन्न जिलों की टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में, सांदीपनि के छात्रों ने अपनी नृत्य-नाटिका के माध्यम से संवादों की ताल, भावों की गहराई और अभिनय की बारीकियों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्रों की प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली थी कि निर्णायक मंडल ने उन्हें सर्वसम्मति से प्रथम स्थान के लिए चुना। कनिष्ठ वर्ग की एंजेल डोडिया और हिमांशी पाटीदार को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए विशेष नकद पुरस्कार भी दिया गया। प्राचार्य डॉ. स्मृति रत्न मिश्र के मार्गदर्शन में, शिक्षिका श्रीमती प्रीति सक्सेना और ज्योति उइके ने टीम को तैयार किया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ये दोनों विजेता टीमें अब नवंबर माह में उज्जैन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कालिदास समारोह में इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025